कांग्रेस ने गुजरात का मुद्दा लोकसभा में उठाया
कांग्रेस ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पूर्व उनके विधायकों पर दबाव डालने के कथित आरोप का मुद्दा लोकसभा में उठाने का प्रयास किया
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पूर्व उनके विधायकों पर दबाव डालने के कथित आरोप का मुद्दा लोकसभा में उठाने का प्रयास किया। सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे का उठाने का प्रयास किया।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जब प्रश्नकाल शुरू करते हुये पहला प्रश्न पूछने की अनुमति दी तो कांग्रेस के अन्य सदस्यों के साथ खडगे भी खड़े हो गये। उन्होंने कहा “गुजरात में विधायकों पर दबाव डाल रहे हैं।” इसपर सत्तापक्ष के सदस्यों ने शेर शराबा शुरु कर दिया।
इस बीच महाजन ने कहा कि वह इस मुद्दे को यहाँ उठाने की अनुमति नहीं दे सकतीं। इसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने थोड़ा हल्ला-गुल्ला किया। लेकिन, अध्यक्ष ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी और प्रश्न पूछे जाने के लिए नाम पुकारने शुरू कर दिये। कुछ देर बाद कांग्रेस के सदस्य भी शांत होकर बैठ गये।


