गौहत्याओं के विरोध में जनता छग कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
गौशालाओं में हुई 350 से ज्यादा गायों की मौत के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा किये जा रहे प्रदेशव्यापी आन्दोलन का तीसरा चरण आज सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में हुआ
जगदलपुर। ग्राम गोडमर्रा और राजापुर की गौशालाओं में हुई 350 से ज्यादा गायों की मौत के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा किये जा रहे प्रदेशव्यापी आन्दोलन का तीसरा चरण आज सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में हुआ।
26 अगस्त के श्गाय मुखौटा प्रदर्शन के बाद आज भ्रष्ट बुद्धि की गोबर से शुद्धि नामक प्रदर्शन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए । इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बालटियों में गोबर पानी का घोल लेकर प्रदेश भर में स्थानीय भाजपा विधायकों भाजपा नेताओं और भाजपा मंत्रियों के घर गए । जहाँ उन्होंने घर के सामने गौमाता का गोबर लिप करए भाजपा नेताओं की भ्रष्ट बुद्धि की शुद्धि करने विरोध स्वरुप प्रदर्शन किया ताकि प्रदेश में गौसेवा के नाम पर गौहत्या और भ्रष्टाचार बंद हो।
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में कार्यक्रतों ने भाजपा के जगदलपुर विधायक संतोष बाफना के घर के सामने गोबर लीपने की भरसक कोशिश की परंतु रमन सिंह की पुलिस ने मिताली चौक मे ही कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई जहा मुचलके के बाद सभी को रिहा कर दिया और इस प्रदर्शन के दौरान जकांछ जे के कार्यकर्ताओं ने गौहत्यारी ष्भाजपा सरकारष् के पुतले को गोबर के घोल से नहलाकर सांकेतिक शुद्धिकरण भी किया। इस दौरान युवा जनता कांग्रेस छग जे के संभाग अध्यक्ष जावेद खान, गौरी शंकर मिश्रा, मुकेश गुप्ता, संतोष यादव एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण काफी संख्या में उपस्थित थे।


