कांग्रेस का अल्पसंख्यकों के हित के लिए 24,000 करोड़ के आवंटन का वादा
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों के लिए 24 हजार करोड़ रुपये के बजट का आवंटन करेगी

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों के लिए 24 हजार करोड़ रुपये के बजट का आवंटन करेगी।
तेलंगाना उर्दू वर्किंग जर्नलिस्ट फेडरेशन और इंडियन न्यूज नेटवर्क की आेर से संयुक्त रूप से आयोजित ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में श्री रेड्डी ने राज्य में पीपुल्स फ्रंट की सरकार बनने की स्थिति में अल्पसंख्यकों के कल्याण, सुरक्षा और समृद्धि का वादा करते हुए कहा कि उनके लिए 24 हजार करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर मुस्लिम समुदाय को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मुसलमानों से दोबारा वोट मांगने से पहले 12 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का वादा पूरा नहीं करने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मुस्लिम समुदाय से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि टीआरएस सरकार ने वक्फ बोर्ड को न्यायिक शक्तियां देने और वक्फ बोर्ड की अतिक्रमण की गयी जमीन को छह माह में लौटाने का भी वादा किया था।


