Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस ने किसानों से की वादाखिलाफी : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कर्जमाफी को लेकर हमला करते हुए आज कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया

कांग्रेस ने किसानों से की वादाखिलाफी : शिवराज
X

आगरमालवा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कर्जमाफी को लेकर हमला करते हुए आज कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया, लेकिन सरकार में आते ही वह पलट गए, जिसके चलते किसान कर्ज के ब्याज के बोझ तले दब गया।

श्री चौहान ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस के नेता कहने लगे सिर्फ अल्पकालीन, सहकारी लोन ही माफ होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते कुछ और करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। इंदौर जाकर अभिनेता सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाते रहे और खजाना खाली होने का रोना रोया है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, जनता मेरी भगवान है और जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में कोरोना संकट भी झेला है, दिन रात काम किया। उन्होंने कहा कि इस मुसीबत के समय में प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदकर देश में खरीदी का रिकार्ड तोड़ दिया।

श्री चौहान ने कहा कि वे किसानों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जिन किसानों के सिर पर कांग्रेस सरकार ने ब्याज की गठरी रखी है, उन्हें भाजपा की सरकार इस बोझ से मुक्ति दिलाएगी। हम आगर मालवा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लेकिन इसके लिए आप सब यह वचन दें कि आने वाले चुनाव में भाजपा को जिताकर प्रदेश सरकार को मजबूत बनाएंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को 2003 के पूर्व भ्रष्टाचार में डुबोकर मिस्टर बंटाढार ने बर्बाद कर दिया था। आज भी जब उनका नाम आता है, तो जनता की रूह कांप जाती है। बाद में मुख्यमंत्री उमा भारती से लेकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों प्रदेश को इस दुरावस्था से उबारा और सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से 15 महीने पहले विधानसभा चुनाव में छोटी सी गलती के कारण कांग्रेस सत्ता की कुर्सी पर बैठ गयी, लेकिन इन 15 महीनों में जो हुआ वह प्रदेश के एक-एक जन को चुभ रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है। किसान, युवा, महिला, बुजुर्गों, बेटियों सहित सभी वर्गों को छलने का काम किया है।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने कोरोना संकट के इस दौर में सारी दुनिया को रास्ता दिखाया। इस संकट में अमेरिका जैसे देश में लाखों लोग भगवान को प्यारे हो गए, लेकिन श्री मोदी ने देश में लॉकडाउन लगाकर लोगों की जान बचा ली। श्री सिंधिया ने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं, जिन्होंने देश में आपातकाल लगाया। वहीं, दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया। दोनों में यही अंतर है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोरोना की बैठकों के लिए समय नहीं था, आईफा के लिए समय था। दूसरी तरफ 23 मार्च को शपथ लेने के बाद हमारे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अकेले ही कोरोना से लड़ाई लड़ी। श्री सिंधिया ने कहा कि लोग यह कह सकते हैं कि आप भी तो कांग्रेस में थे, अब आपातकाल का विरोध क्यों, तो वह इन लोगों को स्पष्ट कर देना चाहते है कि उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए भी आपातकाल का विरोध किया था।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, जगदीश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा, आगरमालवा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह, सांसद रोडमल नागर, मदन साकला, रेखा रत्नाकर, कलाबाई, प्रदेश प्रवक्ता चिंतामण मालवीय सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it