कर्नाटक में मुख्यमंत्री की नियुक्ति का फैसला करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह निर्णय कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे पर छोड़ दिया है

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह निर्णय कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे पर छोड़ दिया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने रविवार देर रात यह जानकारी देते हुए बताया ''कर्नाटक के सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक आज शाम बेंगलुरु में मिले और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया।
श्री खडगे ने तीन वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं जो नवनिर्वाचित सभी विधायकों से मिलेंगे और बेहद गोपनीय तरीके से उनकी राय जानेंगे और यह प्रक्रिया जल्द खत्म करने के बाद पार्टी के तीनों पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे, जो इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे।''
उन्होंने कहा ''यह पार्टी में सबसे अच्छी आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है जिसमें सभी की सुनकर उनकी सहमति और सभी को विश्वास में लेकर निर्णय की तरफ बढ़ते हैं। कर्नाटक में जल्द ही सत्ता संभाल रही कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार अत्यंत संवेदनशील, पारदर्शी, जवाबदेह और उत्तरदायी बनकर काम करेगी।''


