कांग्रेस पार्टी निकाय चुनावों में दोगुनी ताकत के साथ जनता के बीच पहुंचेगी : पायलट
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राज्य में जनता ने कांग्रेस को सत्ता की बागडौर सौंपी है और अब कांग्रेस पार्टी जनआकांक्षा की पूर्ति के लिए निकाय चुनावों में दोगुनी ताकत के साथ जनता के बीच पहुंचेगी

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राज्य में जनता ने कांग्रेस को सत्ता की बागडौर सौंपी है और अब कांग्रेस पार्टी जनआकांक्षा की पूर्ति के लिये निकाय चुनावों में दोगुनी ताकत के साथ जनता के बीच पहुंचेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पायलट आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नवम्बर माह में होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों की तैयारियों के लिए जिला कांग्रेस कमेटियो के अध्यक्ष की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी मंत्री प्रदेश के जिलों के दौरे के समय जिला कांग्रेस कमेटियों के कार्यालय जाकर स्थानीय नेताओं तथा जनता से मुलाकात कर जनहित में फैसले लें और स्थानीय समस्याओं के निस्तारण हेतु काम करें।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं तथा हमारे कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि आम जनता के बीच जाकर उनकी तकलीफों, परेशानियों तथा आवश्यकताओं की सभी जानकारी लेकर सरकार से उनका निदान करावें।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने चुनावी वर्ष में बिना वित्तीय प्रावधान के हजारों-करोड़ों की घोषणायें चुनावों में फायदा लेने के लिये की थी, जबकि स्वीकृत बजट की तुलना में घोषणाओं का आकार 20 गुना ज्यादा था। उन्होंने कहा कि इन सारे कामों को अंजाम देना, राशि का इंतजाम करना, वर्तमान सरकार का दायित्व बन गया है। उन्होंने कहा कि जनहित की घोषणाओं को बिना भेदभाव के पूर्ण करने के लिये कांग्रेस सरकार कृत संकल्प है।
बैठक में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर लड़े जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिये आवश्यक है कि क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये हम सब काम करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों से जुड़े कामों को पूरा करने का रोड मैप हमें जनता के बीच में प्रस्तुत करना है और जनता का विश्वास जीतना है।
बैठक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी सम्बोधित किया। बैठक में संबंधित जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, संबंधित मंत्री, विधायक एवं पार्टी प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी पदाधिकारी तथा नगर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।


