कांग्रेस पार्टी सत्ता की भूखी है: अमित शाह
अमित शाह ने यहां कांग्रेस की रैली से पहले ट्वीट कर कहा, "एक वंश व उनके दरबारी, जिन्हें एक के बाद दूसरे राज्य से जनादेश के जरिए सत्ता से बेदखल किया गया।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पार्टी को सत्ता की भूखी बताया। अमित शाह ने यहां कांग्रेस की रैली से पहले ट्वीट कर कहा, "एक वंश व उनके दरबारी, जिन्हें एक के बाद दूसरे राज्य से जनादेश के जरिए सत्ता से बेदखल किया गया, वह अब 'जन आक्रोश' (लोगों के क्रोध) का प्रतिनिधित्व करने का नाटक कर रहे हैं। आज की कांग्रेस की रैली कुछ नहीं, बल्कि एक 'परिवार आक्रोश' रैली है, जो उनकी बढ़ती अप्रासंगिकता को उजागर करती है।"
If the Congress wants to see ‘Jan Akrosh’ they should see the results of election after election, where their Party has been comprehensively defeated across the length and breadth of India. People are not tolerating Congress’ lies, empty promises, corruption and communalism.
— Amit Shah (@AmitShah) April 29, 2018
भारतीय जनता पार्टी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी पार्टी के सिर्फ अपनी सत्ता की भूख की प्रकृति के कारण देश के हर संस्थान को रौंद डालने के प्रयास के लिए मांफी मांगने की मांग की।
If the Congress really wants to know why is there Jan Akrosh, they should answer in today’s rally why did they disallow Parliament to function. They should answer why has the Congress prevented the formation of an OBC commission that gives justices to backward sections?
— Amit Shah (@AmitShah) April 29, 2018
उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस जन आक्रोश देखना चाहती है तो उसे एक के बाद एक चुनावी नतीजों को देखना चाहिए, जहां उनकी पार्टी देश में व्यापक रूप से हार गई है।"उन्होंने कहा, "लोग अब कांग्रेस के झूठ, खोखले वादों, भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं कर रहे।"


