समान नागरिक संहिता को लेकर आज होगी कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक
भारत के विधि आयोग के नॉटिफिकेशन के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अब इस मामले पर मंथन करेगी

नई दिल्ली। भारत के विधि आयोग के नॉटिफिकेशन के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अब इस मामले पर मंथन करेगी। ऐसे में कांग्रेस की संसदीय समिति आज यानी शनिवार (1 जुलाई) को 10 जनपथ पर शाम 5 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा समान नागरिक संहिता का मुद्दा छेड़ने के बाद सभी सियासी दलों को अपनी रणनीति स्पष्ट करने के लिए मजबूर कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अब इस मामले पर मंथन करेगी। आज कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की सोनिया गांधी के अवास 10, जनपथ पर बैठक होने वाली है।
इस बैठक में कांग्रेस संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के अलावा यूसीसी पर भी अपने रुख को लेकर चर्चा करने वाली है. इसके साथ ही यूसीसी को लेकर कांग्रेस 3 जुलाई के अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करने वाली है. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक समान नागरिक संहिता पर 3 जुलाई को होने वाली बैठक की रुपरेखा निर्धारित करेगी.
सोनिया गांधी के आवास पर बुलाई गई बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जिन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता शिरकत कर सकते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इसका समर्थन किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की सरकार में मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने इसका समर्थन कर सभी को चौंका दिया है।


