Begin typing your search above and press return to search.
भाजपा के विज्ञापन पर कांग्रेस की आपत्ति
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आज समाचार माध्यमों में जारी विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आज समाचार माध्यमों में जारी विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार जाटव से मुलाकात कर शिकायत की। इसमें आरोप लगाया गया है कि संबंधित विज्ञापन में जो सड़क दिखायी गयी है, वे इस राज्य की प्रतीत नहीं होती हैं। इसके अलावा इसमें सड़कों पर वाहन उल्टी दिशा में चलते हुए दिखायी दे रहे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि यह विज्ञापन मतदाताओं को भ्रमित करने वाला है। इसलिए इस संबंध में आयोग की आेर से कार्रवाई की जाना चाहिए। कांग्रेस ने इस विज्ञापन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी करार दिया है।
Next Story


