नोटबंदी के फैसले का फायदा कांग्रेस को मिलेगा: सुरजेवाला
कांग्रेस ने पांच राज्यों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए आज कहा कि यूपी सहित इन सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में नोटबंदी के फैसले का सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पांच राज्यों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में नोटबंदी के फैसले का सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथियां तय करने की घोषणा के बाद कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने एक टीवी चैनल से कहा कि नोटबंदी के बाद पहली बार हो रहे इन चुनावों में कांग्रेस को सीधा फायदा होगा और उत्तर प्रदेश में 27 साल बाद पार्टी को अच्छा प्रदर्शन करने तथा शेष चार राज्यों में उसे परचम लहराने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में कांग्रेस अपने बल पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। जल्द ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रम तय किया जाएगा ।


