Top
Begin typing your search above and press return to search.

मंडी में भ्रष्टाचार मामले को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

गुरूवार को दोपहर 1 बजे के करीब तहसील कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं द्वारा कृषि उपज मंडी में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम बृजेश शर्मा को सौंपा गया

मंडी में भ्रष्टाचार मामले को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
X

सिरोंज। गुरूवार को दोपहर 1 बजे के करीब तहसील कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं द्वारा कृषि उपज मंडी में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम बृजेश शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मंडी में हम्माल-तुलावट, सफाई, भोजन, बिजली, साम्रगी खरीदी, स्टेशनरी खरीदी, दुकान के आवंटन में भाई भतीजावाद, व्यापारियों की गोदामों के नवीनीकरण, मंडी टेक्स चोरी, सीसी रोड, गाड़ी परिवहन, फर्नीचर एवं धर्मकांटा आंवटन घोटाला की जानकारी कुछ जागरूक नागरिकोंं द्वारा आरटीआई से मांगी है। इससे कृषि उपज मंडी समिति के पदाधिकारी व कर्मचारी भयभीत है और वह सभी संबधित दस्तावेज नष्ट कर सकते है। ज्ञापन में मांग कि है कि कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 12 के प्रावधान अनुसार ऊपर वर्णित समस्त अभिलेखों को स्वयं की अभिरक्षा में लिए जाए जिससे की विधि विपरीत किये गये कार्य एवं व्यय व आर्थिक अनियमिताओं का खुलासा हो सकें। इस दौरान नरेन्द्र पाटीदार, राजेन्द्र विद्रोही, कमल सिंह यादव, कृष्णमोहन शर्मा, अशोक जैन खर्चा, डॉ. वसीम खांन आदि मौजूद थे।

नहीं मिली शौचालय निर्माण की राशि

सिरोंज। गुरूवार को जनपद सीईओ राजनाथ सिंह को ग्राम रूसल्लीघाट निवासी सामलिया खंगार द्वारा एक आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम के रोजगार सहायक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण किये हुए 6 माह से अधिक समय गुजर चुका है मगर शौचालय की राशि 12 हजार रूपये नहीं दिये जा रहे है। रोजगार सहायक बार-बार चक्कर लगा रही है। आवेदन में बताया कि रोजगार सहायक ने एक हजार रूपये मुझसे ले लिये है। सीईओ जनपद राजनाथ सिंह का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुयी है और उसका खाता 6 माह से बंद पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने की घटिया सड़क की जांच की मांग

सिरोंज। गुरूवार केा एसडीएम बृजेश शर्मा से ग्राम रूसल्लीघाट के ग्रामीण पर्वतसिंह संजीव, गोरा बाई नबाब खांन एवं पूर्व सरंपच रामबाबू साहू द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल जाने वाले सीसी मार्ग का निर्माण घटिया तरीके से करने की शिकायत कि गयी। आवेदन में बताया कि सीसी रोड नीचे गिट्टी पीली मिट्टी में मिलाकर सीट बनाई है। ऊपर से मात्र 1-2 इंच की मोटी सीसी डाली गयी जिसमें पर्याप्त सीमेंट नहीं मिलायी। सीसी रोड का घटिया निर्माण होने से ग्रामीणों को असुविधा होगी। इसकी उच्चस्तरीय जांच कि मांग कि गयी। आवेदन में सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कि गयी। साथ ही ग्रामीणों ने पंचनामा भी सौंपा गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it