बिहार में कांग्रेस का 7 से 17 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ आंदोलन
बिहार में कांग्रेस ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महंगाई के खिलाफ 7 से 17 जुलाई तक आंदोलन करने की घोषणा की है

पटना। बिहार में कांग्रेस ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महंगाई के खिलाफ 7 से 17 जुलाई तक आंदोलन करने की घोषणा की है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने शुक्रवार को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोलियम और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में 07 जुलाई से 17 जुलाई तक पूरे राज्य में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है । उन्होंने बताया कि इस दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, साइकिल मार्च और पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. झा ने इस संबंध में कांग्रेस के सभी जिला और प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक माह के दौरान 29 बार वृद्धि की गई है । इतना ही नहीं घरेलू सामानों की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसके बाद बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई का विरोध प्रदर्शन महिला कांग्रेस के नेतृत्व में सभी मोर्चा संगठन के कार्यकर्ता 07 से 10 जुलाई के बीच प्रखंड स्तर पर थाली पीट कर विरोध दर्ज कराएंगे ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसके बाद 13 या 14 जुलाई को पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक, सभी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रूप से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पांच किलोमीटर तक साइकिल यात्रा निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे । इसी तरह 17 जुलाई को प्रदेश स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा । जिसमें प्रदेश के सभी कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस व्यापक पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी।


