कोविंद समर्थन मांगने के लिए रायपुर जाएंगे
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ में मतदाताओं से मिलने और समर्थन मांगने के लिएअरूण जेटली के साथ कल 09 जुलाई को रायपुर आएंगे
रायपुर। राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ में मतदाताओं से मिलने और समर्थन मांगने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ कल 09 जुलाई को रायपुर आएंगे।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राष्ट्रपति के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार कोविंद और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली कल सुबह विशेष विमान से रायपुर आएंगे। विमानतल पर उनके स्वागत का खास बन्दोबस्त पार्टी द्वारा किया गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद कोविद एवं जेटली मुख्यमंत्री के निवास पर भाजपा के सभी विधायकों, लोक सभा और राज्यसभा सांसदों की आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे।
इस बैठक में कोविंद विधायकों और सांसदों से समर्थन का आग्रह करेंगे। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण सिंह भी उपस्थित रहेंगे। राज्य में असम्बद्द सदस्य अमित जोगी के अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के दो विधायकों के साथ ही एक निर्दलीय सदस्य विमल चोपड़ा ने अभी अपने पत्ते नही खोले है कि वह किसे समर्थन देगे। बसपा के एक मात्र सदस्य ने विपक्ष की उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया है।


