कांग्रेस विधायकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा में लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज चित्रकूट उपचुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के शपथ ग्रहण के बाद पार्टी के वरिष्ठ विधायक मुकेश नायक समेत कई अन्य विधायकों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज चित्रकूट उपचुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के शपथ ग्रहण के बाद पार्टी के वरिष्ठ विधायक मुकेश नायक समेत कई अन्य विधायकों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए।
कांग्रेस सदस्यों के इस तरह नारे लगाने से पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक बाबूलाल गौर ने 'देर अायद दुरुस्त अायद' की कहावत के माध्यम से कांग्रेस पर कटाक्ष किया। दोनों ओर के सदस्यों के एक-दूसरे पर 'श्रीराम' की शरण में जाने की चुहल के बीच सदन में कुछ देर के लिए विनोद की स्थिति बनी रही।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले दिन आज चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से निर्वाचित चतुर्वेदी ने शपथ ग्रहण करने के बाद सदस्य नामावली में हस्ताक्षर किए। उनके शपथ ग्रहण करते ही कांग्रेस विधायक नायक ने 'जय-जय श्रीराम' का नारा लगाया। उनके समर्थन में कांग्रेस के कई अन्य विधायकों ने भी अपने सुर मिलाए। अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए गौर ने कहा कि कांग्रेस सदस्य कम से कम 'जय श्रीराम' बोलना तो सीख गए।
इसी बीच पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी समझ आ गया है कि श्रीराम ही उनका बेड़ा पार करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता गुजरात में मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। इस पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि श्रीराम की शरण में जाने में कोई आपत्ति नहीं है।
दोनों पक्षों के बीच व्यंग्यात्मक बातचीत के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।


