आरएसएस संचालित सरस्वती स्कूल को बचाने कांग्रेस विधायक का सिंधिया को पत्र
यह स्कूल है सरस्वती शिशु मंदिर जो आरएसएस द्वारा संचालित है। सिंधिया भाजपा के नेता हैं और आरएसएस द्वारा संचालित स्कूल को बन्द करा रहे हैं। क्यूंकि यह स्कूल सिंधिया के जय विलास पैलेस परिसर में संचालित है

गजेंद्र इंगले
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने पत्र लिखा है। अब पत्र क्यों लिखा है इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। एक कांग्रेस विधायक ने भाजपा के मंत्री को पत्र लिखा है। लेकिन यह पत्र शहर के विकास रोजगार या किसी अन्य समस्या को लेकर नहीं। बल्कि एक स्कूल को बचाने के लिए लिखा गया है। यह स्कूल है सरस्वती शिशु मंदिर जो आरएसएस द्वारा संचालित है। सिंधिया भाजपा के नेता हैं और आरएसएस द्वारा संचालित स्कूल को बन्द करा रहे हैं। क्यूंकि यह स्कूल सिंधिया के जय विलास पैलेस परिसर में संचालित है। आज सिंधिया के ग्वालियर आगमन पर लाल तिपारा गौ शाला पर ज्योतिरादत्य सिंधिया से देशबन्धु संवाददाता गजेंद्र इंगले ने सरस्वती स्कूल हटाने को लेकर प्रवीण पाठक के पत्र पर प्रश्न किया तो सिंधिया बिना कोई जवाब दिए वहां से चले गए।
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने पत्र ट्वीट कर लिखा- आग्रह सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार और अनुशासन की जननी है। इस महान शिक्षा मंदिर के विद्यार्थी होने के नाते मेरा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी आपसे अनुरोध है कि आप विद्यालय को इसका अस्तित्व बनाए रखने दें और नदी गेट स्थित शिशु मंदिर विद्यालय को वहीं यथावत रहने दें। यही समाजहित और राष्ट्र हित में है। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को खाली न कराएं, साथ ही ये कहा कि, आत्मीय निवेदन है कि यह पत्र मैं आपको विशुद्ध पूर्व विद्यार्थी के नाते लिख रहा हूँ इसे किसी भी प्रकार के राजनीतिक संदर्भ या अर्थों में व्याख्यायित करने का प्रयास नहीं किया जाए।
राजमाता विजया राजे सिंधिया ने यह जगह स्कूल के लिए दी थी। राजमाता सिंधिया ने अपनी पुस्तक राजपथ से लोकपथ में यह जिक्र भी किया है कि वह सिंधिया महल विश्वविद्यालय के लिए देना चाहती थी। इसके अलावा संघ को विद्या भारती के संचालन के लिए भी राजमाता ने महल में ही जगह दी थी। साथ ही सरस्वती स्कूल के लिए भी महल के गेट पर जगह दी थी। यह स्कूल नदी गेट स्कूल के नाम से जाना जाता है। इसी सरस्वती स्कूल से भाजपा ही नहीं कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेताओं ने स्कूली शिक्षा ली है। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी इसी स्कूल में प ढे हैं।


