Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस विधायक गोयल ने कमलनाथ को लिखा पत्र, धरने पर बैठने की घोषणा की

गरीब भूमिहीन परिवारों को पट्टे देने के सवाल पर सदन के अंदर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से लेकर पत्र के माध्यम से कई बार आपका ध्यान आकर्षित करा चुका हूं।

कांग्रेस विधायक गोयल ने कमलनाथ को लिखा पत्र, धरने पर बैठने की घोषणा की
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख दिया और साथ ही 18 जनवरी यानी शनिवार को विधानसभा भवन के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना पर बैठने की घोषणा कर दी।

दो पेज का आज ही मुख्यमंत्री को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। श्री गोयल ने दूरभाष पर चर्चा में स्वीकार किया कि वह पत्र उन्होंने ही लिखा है और वे अपनी घोषणा के अनुरूप शनिवार को सुबह ग्यारह बजे विधानसभा भवन के पास धरने पर बैठेंगे।

श्री गोयल ने पत्र की शुरूआत में श्री कमलनाथ को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से लिखा है कि वे पांच वर्षों तक आपके नेतृत्व में सरकार के साथ खड़े रहेंगे, यह हमारा संकल्प है, लेकिन अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए विधायक बनने से पहले भी गांधीवादी तरीके से लडाई लड़ता रहा हूं। आज सत्तादल का विधायक बनने के बाद अपने क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों के आशियानों पर ठंड में बुल्डोजर चलते देख रहा हूं। प्रशासन के अधिकारियों से कांग्रेस कार्यकर्ता का अपमान देख रहा हूं।

उन्होंने लिखा है कि गरीब भूमिहीन परिवारों को पट्टे देने के सवाल पर सदन के अंदर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से लेकर पत्र के माध्यम से कई बार आपका ध्यान आकर्षित करा चुका हूं। जबकि राज्य सरकार ने अपने वचनपत्र में राज्य के गरीब भूमिहीनों को आवास हेतु पट्टा देने का वचन दिया है। फिर वचन का पालन करने में देरी क्यों। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि लेकिन आपको विधायकों की समस्या सुनने की फुरसत नहीं है।

श्री गोयल ने पत्र में लिखा है 'मुख्यमंत्री के रूप में आप पर काम के बोझ को मैं महसूस करता हूं। लेकिन जिस जनता ने मुझे विधायक चुना है, उसके हितों का ख्याल रखना मेरा फर्ज है। पिछले छह माह में माननीय मुख्यमंत्री जी से लेकर संबंधित मंत्रियों को कई बार पत्र दे चुका हूं। लेकिन समस्याएं जस की तस हैं। इसलिए आपको जगाने के लिए दिनांक 17-01-2020 के विधानसभा सत्र की कार्यवाही का बहिर्गमन कर रहा हूं। आपको पत्र के माघ्यम से निम्न बिंदुओं पर पुन: ध्यानाकार्षित कर रहा हूं।'

श्री गोयल ने छह बिंदुओं के माध्यम से ग्वालियर क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से निवास कर रहे 1200 गरीब भूमिहीन परिवारों को पट्टे नहीं मिलने का मामला भी उठाया है। इसके अलावा ग्वालियर के ही एक एडीएम स्तर के अधिकारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतों संबंधी प्रकरण उठाया गया है। पत्र के पांचवें बिंदू में लिखा गया है कि विधायकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए 15 दिन में एक बार प्रत्येक संभाग के विधायकों को बुलाकर विकास कार्यों की समीक्षा की जाए।

अंत में विधायक ने लिखा है कि इन संदर्भों में वे 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर बारह बजे तक यहां विधानसभा भवन के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना देंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it