विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक के भाई पर हमला, 5 गिरफ्तार
गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के विधानसभा क्षेत्र राजकोट पश्चिम में उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी और राजकोट पूर्व क्षेत्र के निवर्तमान विधायक इंद्रनील राज्यगुरू के भाई पर हमला

राजकोट। गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के विधानसभा क्षेत्र राजकोट पश्चिम में उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी और राजकोट पूर्व क्षेत्र के निवर्तमान विधायक इंद्रनील राज्यगुरू के भाई पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया है।
उधर, कन्हैया चौक पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बैनर उतारने को लेकर हुए विवाद और मारपीट में दिव्यनील राज्यगुरू के घायल होने के बाद यहां मुख्यमंत्री के निजी आवास के सामने कथित तौर पर हंगामा करने के सिलसिले में कल रात गिरफ्तार इंद्रनील राज्यगुरू ने जमानत लेने के बाद आज आयोजित पत्रकारों से कहा कि वह धरना देने के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर गये थे पर पुलिस ने उनसे तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा के दो स्थानीय नेताओं के इशारे पर धक्कामुक्की और मारपीट की।
उन्होंने भाजपा के इस आरोप को भी गलत बताया कि घटना के समय वह शराब के नशे में थे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच जरूर करायी होती।
भाजपा के तानाशाहीपूर्ण तथा भ्रष्ट शासन के खिलाफ लड़ाई के चलते उनके भाई पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जिस बैनर को कांग्रेस के लोग हटा रहे थे , उसे कांग्रेस के बैनर को हटा कर लगाया गया था। उनके भाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच पुलिस ने उनके भाई पर हमले के सिलसिले में दर्ज शिकायत के चलते राजू डांगर, रणछोड़ भरवाड़, सुरेश चूडासमा, संजय पचासरा और विट्ठल पटेल को आज गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले कल रात श्री रूपाणी की उनके घर में मौजूदगी के दौरान उनके घर के बाहर हंगामा करने के चलते राज्यगुरू तथा राजकोट पूर्व के कांग्रेस प्रत्याशी मितुल डोगा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
उन्हें देर रात जमानत पर छोड़ दिया गया। इस मामले में 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। राजकोट में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होगी। राज्यगुरू ने भी अपनी सभा आज करने की घोषणा की है।


