महासंगठित लूट करार देकर कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च
युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा गत वर्ष लागू की गई नोटबंदी की वर्षगांठ पर नोटबंदी को महासंगठित लूट करार देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ नोएडा स्टेडियम से लेकर चौड़ा मोड़ तक विरोध मार्च निकाला

नोएडा। युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा गत वर्ष लागू की गई नोटबंदी की वर्षगांठ पर नोटबंदी को महासंगठित लूट करार देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ नोएडा स्टेडियम से लेकर चौड़ा मोड़ तक विरोध मार्च निकाला।
सेक्टर-12/22 चौराहे पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंककर काला दिवस मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूजाला हरेकृष्णा ने कहा की इस सरकार का अंतिम सफर शुरू हो चुका है, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक पुरजोर विरोध करते रहेंगे ये तानाशाही अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।
युवा कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मोदी जी ने टेलीविजन पर हंसकर रात में नोटबंदी का ऐलान किया था व गोवा में दिन-दहाड़े टेलीविजन पर ही रोकर कहा था कि 50 दिन बाद अगर नोटबंदी से देश को नुकसान हुआ तो चौराहे पर पिटने को तैयार हूं बस आप चौराहा बता देना तो मोदी जी अब देश की जनता आपसे पूछ रही है किस चौराहे पर मिलोगें क्योंकि आपकी सरकार के आंकड़े चीख-चीख कर कह रहे कि आप बुरी तरह फेल हो गए है।


