कांग्रेस का दलितों को मंत्री बनाना शुद्ध छलावा : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पंजाब में दलित मुख्यमंत्री और राजस्थान में दलित मंत्री बनाये जाने को कांग्रेस का छल बताते हुये इसे राजनीतिक स्वार्थ का प्रतीक बताया है

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पंजाब में दलित मुख्यमंत्री और राजस्थान में दलित मंत्री बनाये जाने को कांग्रेस का छल बताते हुये इसे राजनीतिक स्वार्थ का प्रतीक बताया है।
मायावती ने रविवार को राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में शामिल किये गये मंत्रियों की ओर इशारा करते हुये कहा, “कांग्रेस द्वारा पार्टी के गिरते जनाधार को रोकने व राजनीतिक स्वार्थ हेतु पंजाब में विधानसभा आमचुनाव से ठीक पहले दलित को सीएम बनाना तथा अब राजस्थान में कुछ एससी/एसटी मंत्री बनाकर उसको भाजपा द्वारा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार की तरह इनके हितैषी होने का ढिंढोरा पीटना शुद्ध छलावा है।”
उन्होंने कांग्रेस पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुये ट्वीट कर कहा, “ख़ासकर कांग्रेस पार्टी ने इनके मसीहा व संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आदर-सम्मान देना व भारतरत्न से सम्मानित करना तो दूर बल्कि हमेशा उनकी उपेक्षा व तिरस्कार किया है, तो फिर इन जैसी जातिवादी पार्टियाँ एससी/एसटी व ओबीसी की सच्ची हितैषी कभी कैसे हो सकती हैं।”


