कांग्रेस विधायक ने पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की
हवलदार रामकुमार शुक्ला की आत्महत्या के मामले में अटेर के कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने रौन थाने का घेराव कर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को हटाए जाने की मांग की है
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाने में पदस्थ हवलदार रामकुमार शुक्ला की आत्महत्या के मामले में अटेर के कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने रौन थाने का घेराव कर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को हटाए जाने की मांग की है।
बताया गया है कि कटारे ने कल थाने के घेराव के दौरान चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोशा से दूरभाष पर बातचीत में कहा कि पुलिस अधीक्षक कुशवाह के रहते आत्महत्या कांड की जांच ईमानदारी से नहीं होगी।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को हटाने जाने की मांग की और कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाये। कटारे ने कहा कि अगर दो दिन में उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे पीडित परिजन के साथ धरने में बैठ जाएंगे। वहीं बातचीत के दौरान आईजी से मिले आश्वासन के बाद ढाई घंटे से जारी घेराव खत्म हो गया।
रौन थाने में हवलदार के बेटे आकाश शुक्ला की ओर से पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह और टीआई सुरेंद्र गौर पर एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया गया।
दो अक्टूबर को रौन थाने में पदस्थ हवलदार रामकुमार शुक्ला ने टीआई सुरेंद्र सिंह से सफाई के विवाद के बाद सल्फॉस खा लिया था। ग्वालियर में इलाज के दौरान देर रात हवलदार की मौत हो गई थी।
कल हवलदार शुक्ला का बेटा आकाश शुक्ला रौन थाने में एसपी और टीआई पर एफआईआर कराने अटेर विधायक हेमंत कटारे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश दुबे के साथ पहुंचे थे।


