गुजरात विधानसभा से दिन भर के लिए निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर
ठाकोर सेना के अध्यक्ष तथा कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर को आज गुजरात विधानसभा से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया

गांधीनगर। ठाकोर सेना के अध्यक्ष तथा कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर को आज गुजरात विधानसभा से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया।
पहली बार विधायक बने ठाकोर ने बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान दारूबंदी से जुड़े मुद्दों को उठाने का प्रयास किया। विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने उनसे प्रश्नकाल को जारी रहने देने तथा अपनी सीट पर बैठने के लिए बार-बार आग्रह किया।
अपने हंगामी तेवर के लिए जाने जाने वाले राधनपुर के युवा विधायक ठाकोर ने इसकी अनदेखी कर तेज आवाज में बोलना जारी रखा तथा अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गये।
त्रिवेदी ने उन्हें दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। इसके कुछ ही समय बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने बजट पेश किया। इस दौरान नारेबाजी और हंगामा कर रहे कांग्रेस के एक अन्य विधायक हर्षद रिबड़िया को सदन से बाहर करने के बाद उत्तेजित पार्टी विधायकों ने बहिगर्मन कर दिया।


