Top
Begin typing your search above and press return to search.

महिला उम्मीदवारों की होड़ में कांग्रेस ने भाजपा को पीछे छोड़ा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए महिला उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 प्रत्याशियों की तुलना में अपने 18 उम्मीदवार घोषित कर भाजपा को पीछे छोड़ दिया है।

महिला उम्मीदवारों की होड़ में कांग्रेस ने भाजपा को पीछे छोड़ा
X

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए महिला उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 प्रत्याशियों की तुलना में अपने 18 उम्मीदवार घोषित कर भाजपा को पीछे छोड़ दिया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए होने वाले चुनावों में कांग्रेस ने 18 महिलाओं को टिकट दी है जबकि भाजपा ने 15 महिला उम्मीदवार बनाये हैं। इनमें चार सीटों पर दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी की महिला प्रत्याशियों के बीच सीधी भिड़ंत की स्थिति है।

कांग्रेस की ओर से घोषित महिला उम्मीदवारों में बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव , प्रतापपुर(सु) से राजकुमारी मरावी , लैलुंगा(सु) से विद्यावती सिदार , सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े , पाली-तानाखार(सु) से तुलेश्वरी सिदार , तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह , पामगढ़(सु) से शेषराज बर्मन , सरायपाली(सु) से चातुरी नंद , महासमुंद से रश्मि चंद्राकर , बिलाईगढ़(सु) से कविता लहरे , धरसींवा से छाया वर्मा , सिहावा(सु) से अंबिका मरकाम , कुरूद से तारणी चंद्राकर , संजारी बालोद से संगीता सिन्हा , डौंडीलोहारा(सु) से अनिला भेड़िया , खैरागढ़ से यशोदा वर्मा , डोंगरगढ़(सु) से हर्षिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर(सु) से सावित्री मंडावी शामिल हैं।

राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भरतपुर सोनहत(सु) से रेणुका सिंह , भटगांव से लक्ष्मी रजवाड़े , प्रतापपुर(सु) से शकुंतला सिंह , सामरी(सु) से उद्देश्वरी पैकरा , जशपुर (सु) से रायमुनि भगत , पत्थलगांव(सु) से गोमती साय , लैलुंगा(सु) से सुनीति सत्यानंद राठिया , सारंगढ़ (सु) से शिवकुमारी चौहान , चंद्रपुर से संयोगिता सिंह जूदेव , सरायपाली(सु) से सरला कोसरिया , खल्लारी से अलका चंद्राकर , धमतरी से रंजना साहू , पंडरिया से भावना वोहरा , खुज्जी से गीता साहू और कोंडागांव से लता उसेंडी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि प्रतापपुर , लैलुंगा , सारंगढ़ और सरायपाली चारों सुरक्षित सीटों पर कांग्रेस तथा भाजपा की महिला उम्मीदवार आमने-सामने हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it