Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस के नेता कश्मीर में अनुच्छेद 370 के पक्षधर और जम्मू में विरोधी : जितेंद्र सिंह

जम्मू दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया

कांग्रेस के नेता कश्मीर में अनुच्छेद 370 के पक्षधर और जम्मू में विरोधी : जितेंद्र सिंह
X

ऊधमपुर। जम्मू दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 कभी वापस लौट नहीं पाएगा।

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को इसी मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "जब कांग्रेसी नेता घाटी में आते हैं, तो वह अनुच्छेद 370 लागू करने के पक्षधर हो जाते हैं, लेकिन जब वह जम्मू आते हैं, तो वह 370 को हटाने के पक्ष में आ जाते हैं। लेकिन वोटर अब बहुत अधिक जागरूक हो चुके हैं।"

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के नेताओं के विषय में साठ-सत्तर के दशक में यह कहावत मशहूर थी कि यह लोग तीन-तीन म्यान में तलवारें लेकर पत्रकारों के लिए रखते थे। एक श्रीनगर में मारते, दूसरी जम्मू में और तीसरी दिल्ली में। लेकिन अब आप जैसे मित्रों के कारण रियल टाइम रिपोर्टिंग में यह बहुत मुमकिन नहीं है। इसलिए, ये लोग अब यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे कि 370 के हक में रहें या उसके विरोध में रहें। यह लोग ना इधर हैं, ना उधर हैं। मतदान के दिन इस चीज के लिए इनको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी विभाजन की राजनीति कर रहे हैं, तो मैंने यह कहा था कि पीएम मोदी की वजह से आज राहुल गांधी लाल चौक में जाकर आइसक्रीम खा लेते हैं। शाम के वक्त में जब उनका मूड किया, तो रिजेंसी रोड के रेस्तरां में चले जाते हैं। जब केंद्र में उनकी सरकार थी, तो प्रदेश में तो वह बंद कमरे के सुरक्षा कवच से बाहर निकलने का साहस नहीं कर पाते थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it