हुड़दंगियों का विरोध करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी
मुरादनगर बस अड्डा चौकी से चंद कदम की दूरी पर मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास महिलाओं के साथ छेड़छाड़
गाजियाबाद(देशबन्धु)। मुरादनगर बस अड्डा चौकी से चंद कदम की दूरी पर मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हुड़दंगियों का विरोध करना कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया। हुड़दंगी कांग्रेस नेता पर गोलीबारी कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मेन रोड निवासी सतीश त्यागी का बैंक ऑफ बड़ौदा के पास ऑफिस है।
शनिवार रात वह अपने आफिस में बैठे हुए थे। इस बीच करीब दो दर्जन युवकों ने उनके आफिस के सामने सड़क पर हुड़दंग करना शुरू कर दिया। आरोपी युवक राहगीरों के साथ बदसलूकी और आने-जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान सतीश त्यागी ने हुड़दंग मचाने और छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी बदसलूकी करनी शुरू कर दी। जब पीड़ित ने पुलिस बुलाने की चेतावनी दी तो आरोपियों ने सतीश पर फायर झोंक दिया।
आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपी युवक मलिक नगर की पुलिया पर आकर खड़े हो गए। यहां आरोपियों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान आरोपियों ने एक रिक्शा को रोक लिया और उसमें जबरन बैठने लगे। इस रिक्शे में एक युवती बैठी हुई थी। आरोपियों ने युवती का हाथ पकड़कर उसे जबरन रिक्शे से नीचे उतार दिया। जब रिक्शा चालक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में आरोपी युवक रिक्शे में बैठकर चले गए।


