कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकलेखा समिति के अध्यक्ष
सरकार ने लोक लेखा समिति का गठन किया है और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को उसका अध्यक्ष नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। सरकार ने लोक लेखा समिति का गठन किया है और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को उसका अध्यक्ष नियुक्त किया है।
लोकसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 20 सदस्यीय लोक लेखा समिति में 15 सदस्य लोकसभा के हैं और पांच राज्यसभा के सदस्य है जबकि दो स्थान अभी रिक्त हैं। लोकसभा के सदस्यों में अधीर रंजन चौधरी के अलावा टी आर बालू , भृतहरि महताब, जयंत सिन्हा , विष्णु दयाल शर्मा , राहुल रमेश शवले , जगदम्बिका पाल, रामकृपाल यादव , वी बलेश्वरी, सत्यपाल सिंह, सुधीर गुप्ता, सुभाषचंद्र बहेड़िया, दर्शन विक्रमजी दरवेश, अजेय मिश्र , राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन और विष्णु दयाल राम हैं जबकि राज्यसभा के सदस्यों में भूपेंद्र यादव , राजीव चंद्रशेखर , सी एम रमेश, नरेश गुजराल और सुखेन्दु शेखर राय शामिल है।
लोकलेखा समिति का कार्यकाल एक मई 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक होगा।


