कांग्रेस ने लांच किया 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी में आम लोगों की मदद के लिए 'यूपी मित्र' नाम का चैट पोर्टल लांच किया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी में आम लोगों की मदद के लिए 'यूपी मित्र' नाम का चैट पोर्टल लांच किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने जारी बयान में कहा, "महामारी में आम लोगों की मदद के लिए हमने यह यूपी मित्र चैट पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये आम लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी यथासंभव शिकायतकतार्ओं की मदद करेगी। साथ ही साथ इन समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि सरकार भी आपदा में फंसे लोगों की मदद करे।"
यूपी कांग्रेस कमेटी ने लोगों की समस्याओं को एक जगह इकट्ठा कर सरकार तक बात पहुंचाने व लोगों की मदद के लिए 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल की शुरुआत की है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 9, 2020
आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।https://t.co/EEdQw1w7U5
सहयोग के लिए @ManishKhanduri1@VFDigital
का धन्यवाद pic.twitter.com/SLRh9F2GQU
लल्लू ने कहा कि हम लोगों तक इस चैट पोर्टल का यह लिंक सोशल मीडिया, मैसेज और अन्य संचार माध्यमों से प्रचारित करेंगे ताकि लोगों की समस्याओं को जाना जा सके और मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हम जगह जगह रसोईघर चला रहे हैं, गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ समेत 17 जिलों में बना बनाया खाना जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरे सूबे में हमारी जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रहीं हैं। प्रदेश के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, वहां भी मदद पहुंचाईं जा रही है।
इस पोर्टल को वैल्यूफस्र्ट एजेंसी ने तैयार किया है। एजेंसी ने पार्टी को यह सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई है।


