कांग्रेस पिछड़ों के विकास का रास्ता रोकती रही है : बीजेपी
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि लोकसभा में इस आशय के संविधान संशोधन विधेयक पारित किये जाने के बावजूद राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने विरोध किया
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समता मूलक समाज के निर्माण के लक्ष्य हासिल करने के लिये सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ी जातियों को उत्थान के वास्ते पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने के लिये पेश विधेयक का राज्यसभा में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा पारित होने से रोके जाने की कड़ी निंदा की है और कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता इस मुद्दे को जन-जन तक ले जायेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां चल रही बैठक में आज पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि लोकसभा में इस आशय के संविधान संशोधन विधेयक पारित किये जाने के बावजूद राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने जिस तरह से उसका विरोध किया है, वह बेहद निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका यह विरोध पिछड़े वर्गों को लेकर उनकी मूल मनोस्थिति को दर्शाता है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि यह सच है कि देश में लंबे समय तक शासन में रहने के बावजूद कांग्रेस पिछड़े वर्ग के हितों का यह काम नहीं कर पायी जिसकी शुरुआत भाजपा ने की है। आज़ादी के बाद काका कालेलकर आयोग एवं मंडल आयोग की रिपोर्ट के बावजूद कांग्रेस की सरकारों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।


