Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकवादियों के हौसले को मजबूत करने का काम कर रही है: भाजपा

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकवादियों के अड्डों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक काे लेकर कांग्रेस की दलीलों को खारिज की

कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकवादियों के हौसले को मजबूत करने का काम कर रही है: भाजपा
X

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकवादियों के अड्डों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक काे लेकर कांग्रेस की दलीलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस के बयानों को लश्करे तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों का समर्थन मिल जाएगा।



भाजपा के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार के आरोप सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लगाये हैं, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि वह मुख्यधारा की पार्टी नहीं रह गयी है और तेजी से हाशिये की छुटभैया पार्टी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि कांग्रेस वही पार्टी है जिसने देश पर 58 साल तक शासन किया।





प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कह चुके हैं और उनकी मां ने भी किसी समय मौत के सौदागर जैसे शब्द का प्रयाेग किया था। एेसे शब्द प्रयोग करने वाले नेताओं की पार्टी से सर्जिकल स्ट्राइक के बारे कोई अच्छी उम्मीद नहीं की जा सकती है। कांग्रेस नेता लगातार जम्मू-कश्मीर के बारे में राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद के सेना पर आये बयान का लश्करे तैयबा का सर्टिफिकेट मिल गया है और अब वह खामोश हैं लेकिल सैफुद्दीन सोज़ लगातार बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव हुए हैं लेकिन किसी चुनाव में भाजपा ने सेना की इस कार्रवाई के वीडियो या तस्वीरों का राजनीतिक या चुनावी इस्तेमाल नहीं किया है। इस वीडियो को सेना के अधिकारियों ने जारी किया था और बयान भी दिया था कि उन्होंने इस कार्रवाई की लाइव मॉनीटरिंग की थी। इसके बावजूद भी कांग्रेस नेताओं के जो सुर हैं, वे पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सूट करते हैं।




Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it