अनेक मुद्दों पर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार को घेर रही हैं: खेड़ा
वसुंधरा सरकार और केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया है

जयपुर। कांग्रेस के प्रवक्ता तथा राजस्थान चुनाव के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सारे फैसले लिये जाते हैं यहां किसी भी रूप में शाहगिरी नहीं चलती है।
खेड़ा ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें चर्चा, बातचीत और सहमति के माध्यम से फैसले किये जाते हैं। राजस्थान में पिछले पांच साल से मुद्दों की भरमार है। वसुंधरा सरकार और केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया है। वसुंधरा सरकार ने मिड डे मील का बजट, कृषि विकास योजना का बजट, शिक्षा का केंद्रीय बजट कम कर दिया, राज्य में लहसून में घोटाला हुआ।
राजस्थान में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को एक साथ करने के नाम पर 17 हजार स्कूलों को बंद कर दिया गया। वसुंधरा सरकार ने 15 लाख नौकरी देने का वादा किया था और लेकन बाद में झूठ कहा कि 40 लाख लोगों को नौकरियां दी गयी जबकि रोजगार मंत्री ने कहा कि दो लाख 17 हजार नौकरियां दी गयी। इंदिरा गांधी नहर परियोजन के तहत कैनाल को ठीक करने की जो योजना थी उसे केंद्र सरकार ने अटका दी इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। यह कैनाल योजना 952 करोड़ की थी अब 1210 करोड़ पर पहुंच गयी है। इस परियोजना को मोदी सरकार ने क्यों लंबित किया यह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज तक मोदीजी से नहीं पूछा है। एेसे अनेक मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार को घेर रही हैं। जब भी भाजपा मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती है समझिए कि वह घिर गयी है।
उन्होेंने कहा भाखड़ा नांगल बांध से छोड़े जाने वाले गंदे पानी से राज्य में एक इलाके में दूषित पानी से कैंसर जैसी बीमारी हो रही है। इससे निपटने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से समन्वय के साथ काम करेगी और जनहित तथा जनकल्याण के लिए जो भी काम होगा उसे हमारी सरकार करेगी।
कांग्रेस के प्रवक्ता ने बागी नेताओं के मुद्दे पर कहा कि हमारे पार्टी के अंदर ज्यादातर नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है और आने वाले दिनों सभी लोग उम्मीदवारों के पक्ष में पार्टी को जिताने का काम करेंगे।
जयपुर की आदर्शनगर और किशनपोल पर कांग्रेस समेत करीब 30 मुस्लिम उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ती है। राजस्थान में इस बार वोटर चुनाव लड़ रहा है। पार्टियां अपना काम कर रही है, कार्यकर्ता अपने संघर्ष में लगे हुए हैं लेकिन राज्य में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी के द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ की गयी अमर्यादित टिप्पणी करने के सवाल पर श्री खेड़ा ने कहा कि उनके बयान के बाद श्री गांधी ने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से श्री जोशी को तुरंत माफी मांगने के लिए कहा और कहा कि यह कांग्रेस का संस्कार नहीं है। इसके साथ ही नये प्रश्न उठते हैं मध्यप्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह राहुल गांधी की नानी, मायावती की नानी की बात करते हैं क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा है। मोदी जी स्वयं हमें तो छोड़िये वरुण गांधी की दादी को गाली देते हैं क्या उन्होंने कभी माफी मांगी है। श्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब जर्सी गाय से लेकर हाइब्रिड गाय जैसी भाषा का प्रयोग राहुल गांधी के लिए किया किया करते थे इसके लिए उन्होंने कभी माफी मांगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड की बात की क्या कभी उसके लिए प्रधानमंत्री ने माफी मांगी है।
उन्होंने कहा राहुल गांधी के गोत्र सुबह से शाम तक भाजपा के नेता पूछते फिरते हैं क्या माफी मांगते हैं। कांग्रेस ने अपनी भाषा शैली पर ध्यान रखा है। पार्टी राजनीतिक मर्यादा का ख्याल रखती आयी है और जहां भी हमारा नेता अपनी मर्यादाओं से भटकता है तो हमारा शीर्ष नेतृत्व उसे याद दिलाता है कि कांग्रेस का यह संस्कार नहीं है। क्या मोदीजी और अमित शाह जी अपनी पार्टी में एेसा करते हैं। क्या मोदी जी अपने लिए स्वयं करते हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। टिकट मिलने से पहले पार्टी में खींचतान होती है लेकिन टिकट बंटवारे के बाद पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ती है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बन रही है।
गौरतलब है कि राज्य के दो सौ विधानसभा सीटों पर सात दिसंबर को मतदान होंगे तथा मतगणना 11 दिसंबर को होगी।


