कृषि कानूनों को लेकर गुमराह कर रही है कांग्रेस : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्र सरकार की आेर से लागू किए गए नए कृषि कानून पूरी तरह किसानों के हित में हैं

रीवा/जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्र सरकार की आेर से लागू किए गए नए कृषि कानून पूरी तरह किसानों के हित में हैं, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल किसानों और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री चौहान ने रीवा और जबलपुर में आयोजित किसान सम्मेलनों में यह बात कही। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे। श्री चौहान के रीवा में हुए भाषण को इंदौर, ग्वालियर और सागर में हुए किसान सम्मेलनों में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाया गया।
श्री चौहान ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के जीवन में बदलाव लाने वाले हैं। इनके भविष्य में और बेहतर परिणाम सामने आएंगे। लेकिन यह बात कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो उसके नेता इन्हीं कानून में किए गए प्रावधानों को लागू करने की बात करते थे और जब मौजूदा केंद्र सरकार ने इन्हें लागू किया, तो अब विरोध कर रही है।
श्री चौहान ने कांग्रेस के इन नेताओं को 'बिन पेंदी के लोटे' निरुपित करते हुए कहा कि जब ये लोग यह कार्य करें तो 'पुण्य' है और मोदी सरकार करे, तो 'पाप' है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तीखे हमले करते हुए कहा कि उन्हें इस नीति पर शर्म आना चाहिए।
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले इस तरह के प्रावधान करने के लिए राज्यों को पत्र लिखते थे। यही कानून बनाने का चुनाव घोषणापत्र में वादा करते थे, लेकिन अब जब प्रधानमंत्री ने यही कानून बना दिए, तो विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि वे शायद उपवास करने वाले हैं। श्री चौहान ने कहा कि उन्हें उपवास अपने शासन के दौरान किए गए पापों के प्रायश्चित के लिए करना चाहिए। दोनों नेताओं ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में प्रदेश और किसानों के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रत्येक कार्य जनता और राष्ट्र के हित में है। मौजूदा कानून भी पूरी तरह से किसानों के हित में हैं। इसलिए वे राज्य की जनता की ओर से उनका आज भी अभिनंदन करना चाहते हैं।
श्री चौहान ने राज्य सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में विभिन्न प्रकार के माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मौजूदा सरकार आम जनता की सरकार है और यह सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टाें के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है।
श्री चौहान ने हाल के कुछ माहों के दौरान जनसभाओं में जनता के समक्ष शीश झुकाकर हाथ जोड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि वे जब भी ऐसा करते हैं तो कांग्रेस नेता उनका मजाक बनाते हैं। लेकिन वे ऐसा करते रहेंगे क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता उनके लिए भगवान है। उन्होंने किसानों को बताया कि किसी भी कीमत पर मंडियां बंद नहीं होंगी। मंडियों चालू रहेगी। मंडियों में ढांचागत सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी।
इसके अलावा आज ग्वालियर में संपन्न किसान सम्मेलन को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा इंदौर में संपन्न किसान सम्मेलन को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और अन्य ने संबोधित करते हुए कृषि कानूनों के प्रावधानों के संबंध में किसानों और लोगों को अवगत कराया।


