कांग्रेस शिथिल हो रही है और बिखर रही है: अनंत कुमार
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोलते हुये कहा कि उसका विघटन हो रहा है और वह हाशिये पर जा रही है

नयी दिल्ली। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोलते हुये कहा कि उसका विघटन हो रहा है और वह हाशिये पर जा रही है।
कुमार ने यहाँ संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा “जो कांग्रेस कभी मुख्यधारा की पार्टी थी, आज श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के नेतृत्व में हाशिये पर जा रही है। यह तथ्य सभी पार्टियाँ जानती हैं।”
गाँधी के विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तहत मंगलवार रात दिये गये रात्रिभोज के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने यह बात कही।
विपक्षी एकता के बारे में उन्होंने कहा “श्रीमती गाँधी डिनर के तहत गोलबंद करने का जो प्रयास कर रही हैं उसके केंद्र में कोई ‘गोल’ ही नहीं है। काँग्रेस गिर रही है, शिथिल हो रही है और बिखर रही है। उसका विघटन हो रहा है। जब काँग्रेस का विघटन हो रहा है, हर चुनाव में वह हार रही है, तो गोलबंदी कैसे होगी। इसलिए इसमें कोई तर्क नहीं है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मजबूत हुई है। उन्होंने कहा “भाजपा और (प्रधानमंत्री) नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में राजग बढ़ा है। पूर्वोत्तर के चुनाव परिणामों के पश्चात राजग ‘प्लस’ हो चुका है।”


