कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना तय : धारीवाल
राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है

कोटा। राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।
श्री धारीवाल ने हाथ से हाथ जोडो यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता को मिल रही राहत से जनता ने सरकार को रिपीट करने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भले ही कितना भी जोर लगा ले,जनता ने ठान लिया है और कांग्रेस के पक्ष में जनता भारी मतदान करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास योजनाओं के माध्यम से जो पहल की है, वह देश के किसी राज्य ने नहीं की। महंगाई से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रदेशवासियों को राहत भरी योजनाओं का तोहफा दिया है जिससे मिले सीमेंट से विपक्ष दल अभी तक उभर नही पाये हैं। विपक्ष खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो गयी है।


