कांग्रेस ने सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस में ‘मां-बेटे’ के अलावा कोई नहीं दिखाई पड़ता है और इस पार्टी ने सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया है

शिमला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस में ‘मां-बेटे’ के अलावा कोई नहीं दिखाई पड़ता है और इस पार्टी ने सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया है।
श्री शाह ने मंगलवार को मंडी जिले के करसोग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा,“ हमने वादा किया था कि हम आएंगे तो हिमाचल को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। आज हिमाचल में सड़कें, अस्पताल, पानी की व्यवस्था सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने हिमाचल की सभी सीटें दी, दोबारा प्रधानमंत्री बनाया। ”
श्री शाह ने कहा, “ कांग्रेस पार्टी में मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है। जब मां-बेटे को ही पार्टी चलानी है तो मेरे युवा साथियों, आपकी जगह कहां रहेगी। भारतीय जनता पार्टी का शासन देश और दुनिया में सम्मान बढ़ाने के लिए है। देश के गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए है। भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए और विकास करने के लिए है। ”
उन्होंने कहा,“ जवान ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग करते थे, कांग्रेस सरकार यह नहीं देती थी, तो 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर 40 साल पुराना मसला समाप्त कर दिया। कोरोना काल के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त राशन देने का काम श्री मोदी ने किया है। अस्सी करोड़ लोगों को राशन पहुंचाने वाली दुनिया में अगर कोई एकमात्र सरकार है तो वह भाजपा सरकार है। कांग्रेस के लिए हिमाचल टूरिस्ट स्पॉट है। श्री मोदी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है। ”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम लेती है, लेकिन उन्हें पूरा जीवन परेशान करने का काम किया। भाजपा ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और 20 नवंबर को संविधान दिवस बनाया। उन्होंने कहा कि महू, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में डॉ अंबेडकर का स्मारक बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया। भाजपा ने उत्तराखंड में रिवाज तोड़ा है,इस बार हिमाचल में भी रिवाज टूटने वाला है।


