लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस का दोहरा मापदंड: जावडेकर
प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर दाेगलेपन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में जब लॉकडाउन लगा था तब उसे दिक्कत थी और अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है तो भी उसे परेशानी है

नयी दिल्ली। केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कोरोना और लॉकडाउन जैसे मसलों पर कांग्रेस पर दाेगलेपन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में जब लॉकडाउन लगा था तब उसे दिक्कत थी और अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है तो भी उसे परेशानी है ,जो उसके दोहरे मापदंड़ को दर्शाता है।
श्री जावडेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए मंगलवार को कहा कि जिस समय देश में लॉकडाउन शुरू हुआ था उस वक्त कोरोना के मामलों के दुगना होने की दर तीन दिन थी और इस समय कोरोना के दुगना होने की दर 13 दिन है और इसमें काफी सुधार हुआ है।
श्री जावडेकर ने कहा “विश्व के अनेक देशों ने भारत के समय रहते लिए गए इस फैसले की तारीफ की है। यह भारत की सफलता है और सबकी सफलता है। मुझे आश्चर्य होता है कि उस समय कांग्रेस ने हायतौबा मचाई थी और यह कहा था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी ,अब जब लॉकडाउन हटा रहे है तो भी वे शोर मचा रहे हैं और इसका भी विरोध करेंगे। यह कांग्रेस का नीति दोगलापन है और पाखंड है।”
उन्होंने कहा कि देश इस समय एक आपदा से लड़ रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी गलत बयान बाजी कर रही है । कांग्रेस इस समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है और श्री गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में जो बयान दिया है वह भी गलत था।
श्री जावडेकर ने कहा कि अमेरिका, इटली, फ्रांस, जर्मनी, जापान स्पेन , बाजील, ब्रिटेन, ईरान, चीन और दुुनिया के प्रमुख देशों में कोरोना से काफी नुकसान हुआ है उसकी तुलना में भारत का नुकसान कम हुआ है। पूरी दुनिया भारत के इस कदम की तारीफ कर रही है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती है जो पार्टी के दोगलेपन की राजनीति काे दर्शाता है।
श्री जावडेकर ने कहा “ भारतीय रेलवे ने तीन हजार विशेष रेलगाड़ियों को 45 लाख श्रमिकों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया है जो बहुत बड़ा ऐतिहासिक काम है। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने मजदूरों के खातों में नकद धनराशि हस्तांतरित की लेकिन कांग्रेसी बताए कि वे किस राज्य में पैसा दे रहे हैं लेकिन अब वह समय नहीं है कि कांग्रेस कुछ भी बोलेगी और देश सुनता रहेगा , जनता झूठ पसंद नहीं करेगी। यह राष्ट्रीय आपदा का काल है और इस समय उन्हें कम से कम ऐसे मसलों पर गलत राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस विषय पर तू- तू मैं- मैं नहीं होनी चाहिए क्योंक यह राष्ट्रीय आपदा का काल है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार बार पैकेज की मांग कर रही है लेकिन हमने भाजपा ने खाद्य सुरक्षा के तहत 80 करोड़ लोगों को पांच महीने के लिए 25 किलोग्राम चावल या गेंहू और पांच किलोग्राम दाल पांच माह के लिए फ्री दिया है। दस करोड़ जो प्रवासी मजदूर है उनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें दस किलोग्राम अनाज और दो किलोग्राम दाल मुफ्त में दी गई है। इसके अलावा बीस करोड़ महिलाओं के खाते में पांच पाचं सौ रूपए यानि प्रंदह सौ रूपए जमा हो गए हैं। नौ करोड़ किसानों के खाते दो दो हजार रूपए पहुंचाए गए हैं और उज्ज्वला योजना में आठ करोड़ घरों में तीन तीन गैस सिलेंडर दिए गए हैं और तीन करोड़ बुजुर्गों और दिव्यांगों के खाते में एक एक हजार रूपए दिए गए हैं। पचास लाख रेहड़ी पटरी वाले के लिए दस दस हजार रूपए देने की योजना तुरंत शुरू भी हो गई है।
उन्होंने कांग्रेसी नेताओ से कहा “आप साढ़े सात हजार रूपए की मांग कर रहे हो इसे गिनकर देखो कि मोदी सरकार ने कितने पैसे गरीबों को दिए हैं। कांग्रेसी की इसी आदतों की वजह से जनता का उससे माेह भंग हुआ है और जनता उससे कट चुकी है तथा आगे भी लोग कांग्रेस से दूर होते चले जाएंगे।”


