कांग्रेस ने वल्लभभाई पटेल और अंबेडकर से भी किया अन्याय: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि केवल एक ही परिवार की चिंता करने वाली कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से भी अन्याय किया था।

धंधुका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि केवल एक ही परिवार की चिंता करने वाली कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से भी अन्याय किया था।
स्वर्गीय आंबेडकर के 62 वें महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर आज यहां एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, ‘ कांग्रेस ने केवल सरदार पटेल से ही अन्याय नहीं किया इसने बाबा साहब आंबेडकर जैसे भारत माता के महान पुत्र के साथ भी ऐसा किया। इसे देश के किसी कोने में कोई शक्तिशाली दिखा नहीं कि इसने गिरा दिया। एक परिवार के हित के लिए लगातार षडयंत्र चलता रहा।’
मोदी ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक तानेबाने को मजबूत बनाने वाला अद्भुत संविधान देश को दिया था पर संविधान सभा के चुनाव के दौरान जब कांग्रेस में पंडित नेहरू का बोलबाला था, विदेश से पढ़ कर आये विद्वान आंबेडकर को चुने जाने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मदद लेने के लिये बंगाल जाना पड़ा था।
कांग्रेस का देश में जब तक झंडा फहराता रहा कभी आंबेडकर को याद नहीं किया गया। उन्हें भारतरत्न देने में भी आनाकानी की जाती रही थी।


