कांग्रेस सरकार बड़े बड़े वादे करके मुकर रही: सुखबीर
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों का इतने कम समय में गुस्सा फूटना शुरू हो गया है जिसके कारण हमें भी सड़कों पर उतरना पड़ा
चंडीगढ़़। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों का इतने कम समय में गुस्सा फूटना शुरू हो गया है जिसके कारण हमें भी सड़कों पर उतरना पड़ा । बादल ने लुधियाना में धरने के बाद पत्रकारों से कहा कि दो माह में सरकार के घोटाले उजागर होने लगे। उन्होंने बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह की बर्खास्तगी की मांग करते हुये कहा कि सरकार में ऐसे मंत्री का पद पर बने रहना सही नहीं ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों से कर्ज माफी के वादे करके सत्ता पर काबिज हुयी लेकिन अब घोषणापत्र में किये वादों से मुकर रही है। अमरिंदर सरकार को महाराष्ट्र सरकार की तरह कर्जा माफी के बारे में ऐलान करना चाहिये । बादल ने कहा कि सरकार कर्जा माफी का मुद्दा लटकाने के लिये कमेटी बनाने का ड्रामा कर रही है । उसे यह नाटक बंद कर केबिनेट में कोई फैसला लेना चहिये।
कांग्रेस का घोषणापत्र वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की कमेटी ने तैयार किया । वह अकाली सरकार में भी वित्त मंत्री रहे और खासे अनुभवी हैं । उन्हें वादे करने से पहले सोचना चाहिये था बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार पुरानी योजनायें बंद कर रही है तथा नयी योजनायें ला नहीं रही ।
शहरी ग्रामीण विकास का आधारभूत ढांचे के सारे प्रोजेक्ट बंद कर दिये गये हैं ।यह सरकार लोगों की दुश्मन बन गयी है ।इस सरकार का कोई एजेंडा नहीं है और यह नकारात्मक एजेंडे पर काम कर रही है । अकाली दल के प्रधान ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सरकार नहीं चला सकते तो इस्तीफा दें । उनका कोई अता पता नहीं है ।पहले भी मुख्यमंत्री रहते वह गायब रहते थे ।उनकी सरकार चलाने में रूचि नहीं दिखायी देती ।
बादल के साथ भाजपा के अध्यक्ष विजय सांपला सहित बड़ी संख्या में गठबंधन के नेता तथा कार्यकर्ता और एसजीपीसी के सदस्य मौजूद थे ।अकाली-भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) गठबंधन और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति ने अमरिंदर सरकार की विफलता को लेकर आज राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना प्र्रदर्शन किया ।
मोगा में धरना प्रदर्शन से पहले गठबंधन की कोर कमेटी की बैठक हुई और बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह की बर्खास्तगी की मांग की । अकाली दल तथा भाजपा गठबंधन की कोर समिति के सदस्य तथा विधायक कल राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन देंगे ।


