कांग्रेस ने वोट बैंक की खातिर आदिवासियों को पिछड़ापन दिया : तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आदिवासियों के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराते हुए आज कहा कि कांग्रेस ने करीब पांच दशक तक देश में राज किया

शिवपुरी/श्योपुर। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आदिवासियों के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराते हुए आज कहा कि कांग्रेस ने करीब पांच दशक तक देश में राज किया, लेकिन आदिवासियों की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया।
श्री तोमर ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी और श्योपुर जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों तक देश में राज किया, लेकिन आदिवासियों की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस हमेशा चाहती थी आदिवासी एवं किसानों के जीवन में बदलाव न आए, क्योंकि उसे डर था कि यह वर्ग यदि जागरूक हो गया तो उनका वोट बैंक खत्म हो जायेगा। कांग्रेस ने वोट बैंक की खातिर आदिवासियों को पिछड़ापन और दरिद्रता दी है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा एक सिद्धांत रहा हैं कि जितनी जागरूकता की कमी होगी, उतना ही उन्हें शासन करने में आसानी होगी। भाजपा का मानना है कि समाज में जागरूकता होगी तो विकास होगा। पार्टी विकास की पक्षधर है, तो कांग्रेस विनाश की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में अनेकों काम हुए हैं, जिन्हें गिनाया जा सकता है, लेकिन दिग्विजय सिंह ने 10 साल राज करते हुए भी इस क्षेत्र के लिए कोई विकास नहीं किया।


