कांग्रेस के जी. परमेश्वरा होंगे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री
कांग्रेस के कर्नाटक राज्य अध्यक्ष जी. परमेश्वरा यहां जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) - कांग्रेस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे

बेंगलुरू। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने यहां मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री के तौर पर परमेश्वरा के नाम पर मुहर लगा दी है।"
परमेश्वरा बुधवार शाम को विधान सौध के समक्ष जेडी-एस विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शपथ लेंगे।
मंत्रिमंडल में कुल 34 मंत्री होंगे जिसमें से कांग्रेस के 22 और जेडी-एस के 12 मंत्री होंगे। वेणुगोपाल ने कहा, "विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगा और डिप्टी स्पीकर जेडी-एस से होगा।"
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों की घोषणा गुरुवार को की जाएगी और कैबिनेट मंत्रियों के नामों व विभागों की घोषणा सदन में बहुमत परीक्षण के बाद की जाएगी।
वेणुगोपाल ने कहा, "दोनों पार्टियों के सदस्यों की संयुक्त समन्वय समिति का अगले कुछ ही दिनों में गठन किया जाएगा।"


