Begin typing your search above and press return to search.
MP News: कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक 700 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले कमलनाथ के खास नरेंद्र सलूजा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में है और कांग्रेस लगातार टूटती जा रही है। इससे पहले भी कमलनाथ के खास नरेंद्र सलूजा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
अब श्योपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा अपने 700 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. विजयपुर में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व विधायक को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
आपको बता दें कि अगले साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, और इस समय कांग्रेस को ज़रूरत है कि संगठन को मजबूत करे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ हद तक यह काम कर रही है लेकिन यात्रा के बीच इस तरह बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना कांग्रेस की संगठनात्मक रणनीति पर सवाल खड़े कर रही है।
Next Story


