नहर में पानी छोड़ने की मांग, कांग्रेस व किसानों ने किया चक्काजाम
नहर में पानी छोड़ने के वादे से मुकरे सिचाई विभाग अधिकारी इसलिए ग्रामीणों ने किया घंटों तक किया चक्काजाम।.....

खरसिया। नहर में पानी छोड़ने के वादे से मुकरे सिचाई विभाग अधिकारी इसलिए ग्रामीणों ने किया घंटों तक किया चक्काजाम। किसानों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, लोगों का उत्साह बढ़ाने खरसिया विधायक उमेष पटेल भी पहुंचे। उक्त कार्यक्रम के समर्थन में अपनी पूरी ताकत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस खरसिया व एनएसयूआई तथा संपूर्ण कांग्रेस जनों ने भरपूर सहयोग किया । बाद में जल संसाधन विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा तत्काल पानी छोड़ने के लिए सहमति जताये जाने पर चक्का जाम खुला।
विदित हो कि 7 दिवस पूर्व 1000 ग्रामीण किसानों व महिलाओं के द्वारा मिनीमाता हसदेव नहर परियोजना विभाग एसडीएम खरसिया जिला अध्यक्ष महोदया रायगढ़ को गंभीर जलसंकट से निजात दिलाने के लिए 3 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया था । लेकिन स्थानीय प्रशासन ने पानी की गंभीर समस्या को अनदेखा किया जिससे ग्रामीण किसान व सैंकड़ों महिलाओं ने एक अप्रैल को मदनपुर बेरियर चौक में 11 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम किया ।
चक्काजाम में ग्रामीणों की प्रमुख 2 मांगे थी कि गिरते हुए जल स्तर को देखते हुए नहर में तत्काल पानी छोड़ा जाये साथ ही 81 पंचायत और 137 गांव का मुख्यालय मदनपुर तहसील ऑफिस के सामने 17 एकड़ में नीलसरोवर तालाब स्तिथ है । तालाब के पानी में गन्दगी के कारण कीड़े उत्पन हो रहे हैं। जिसको ग्रामीणों ने विधायक के सामने एसडीएम से तालाब की गहरीकरण व सौन्दर्यीकरण एवं तत्काल काम चलाने के लिए सफाई की मांग थी ।
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन दल बल के साथ पहुँच कर 4 घंटे तक मौके पर कड़ी मसक्कत करते हुए मोर्चा संभाले हुए थे । अंतत: सिचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.के. अग्रवाल, खरसिया एसडीएम दुर्गेश वर्मा, नायाब तहसीलदार एस. देहरी व खरसिया एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर , चौकी प्रभारी चिंतामणि मालाकार चक्काजाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीण किसानों महिलाओं व कांग्रेसियों को आष्वासन दिए कि पानी की समस्या गंभीर है इसको हम भी जानते हैं लेकिन नहर में कुछ जगह लाइनिंग का काम चल रहा था, जिसके कारण दर्री (कोरबा) से पानी नहीं छोड़ा गया था, लेकिन उक्त नहर का कार्य अभी पूरा हो गया है अब वहां से तत्काल पानी छोड़ा जा रहा है और आप लोग इस चक्काजाम को यहीं पर समाप्त कर दीजिए आपकी मांग पूरा हो गया है । इस आश्वासन के बाद सिंचाई विभाग अधिकारी ने खरसिया विधायक उमेश पटेल को दूरभाष से अपने उच्च अधिकारी से बात कराया और तत्काल पानी छोड़ने का आश्वासन दिया ।


