बुखारी की हत्या पर कांग्रेस ने जताया दुख, कार्रवाई की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह वरिष्ठ कश्मीरी पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बारे में सुनकर दुखी हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह वरिष्ठ कश्मीरी पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बारे में सुनकर दुखी हैं। राहुल ने उन्हें न्याय और शांति की लड़ाई लड़ने वाला बहादुर योद्धा बताया। कांग्रेस ने उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, "मैं राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के बारे में सुनकर दुखी हूं।"
उन्होंने कहा, "वह बहादुर व्यक्ति थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में निर्भीकता से न्याय व शांति के लिए संघर्ष किया। मेरी शोक संवेदना उनके परिवार के साथ है। उनकी कमी खलेगी।"
पुलिस के अनुसार, अंग्रेजी दैनिक 'राइजिंग कश्मीर' के प्रधान संपादक बुखारी की गुरुवार को श्रीनगर स्थित उनके दफ्तर में आतंकियों ने हत्या कर दी।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बुखारी की हत्या पर शोक जाहिर किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "इस दुख को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालात बदतर हो गए हैं। हत्यारों को दबोचने के लिए केंद्र से त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हैं। वे हमें हमारी आवाज बंद करा सकते हैं लेकिन हमारे इरादे को नहीं तोड़ सकते हैं।"


