कांग्रेस ने आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की
कांग्रेस ने जवानों के लगातार शहीद होने तथा आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि सरकार को देश की सुरक्षा के बारे में जनता को आश्वस्त करना चाहिए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जवानों के लगातार शहीद होने तथा आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि सरकार को देश की सुरक्षा के बारे में जनता को आश्वस्त करना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार किये जा रहे हमलों में देश के जवान लगातार शहीद हो रहे हैं।
आतंकवादी हमले थम नहीं रहे हैं और निरंतर सीमा पार से प्रायोजित आतंकवादी हमले हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर के सोपोर में आज भी आतंकवादी हमला हुआ है और इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हाे गए हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगभग हर दिन हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को जवाबदेही का निर्वहन करना चाहिए। मोदी सरकार को बार-बार सीमा पार जाकर बदला लेने के दावे बंद करके आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार के बीच बैंकाॅक में बैठक हुई थी। दोनों सुरक्षा सलाहकारों के बीच क्या बात हुई इस बारे में विपक्ष की मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। देश की सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक बन गयी है और सरकार इस बारे में पूछे जाने वाले सवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं।


