संजय राउत के बयान को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की
शिव सेना के संजय राउत के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है।

मुंबई। शिव सेना के संजय राउत के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुये श्री राउत से बयान वापस लेने की मांग की है।
श्री राउत के बयान पर संजय निरुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे तो उन्हें पछताना पड़ेगा। कल उन्होंने इंदिरा जी के बारे में जो बयान दिया है उसे वापस ले लें।”
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी राउत से बयान वापस लेने की मांग की। मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर कहा, “इंदिरा जी सच्ची देशभक्त थीं उन्होंने देश की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के रूप में मैं संजय राउत से उनके गलत जानकारी वाले बयान को वापस लेने की मांग करता हूं।”
Indira ji was a true patriot who never compromised on India’s national security.
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) January 16, 2020
As former @INCMumbai President, I demand that @rautsanjay61 ji withdraws his ill-informed statement.
Political leaders must show restraint before distorting the legacies of deceased Prime Ministers
श्री राउत ने ट्वीट मे कहा, “ करीम लाला पठान समुदाय के नेता थे। उन्होंने पख्तून-ए-हिंद नाम का संगठन बनाया था। बतौर पठान नेता की हैसियत से उनसे बहुत से बड़े नेता मुलाकात करते थे और इनमें इंदिरा गांधी भी शामिल थीं। लेकिन जो लोग मुंबई का इतिहास नहीं जानते हैं वे मेरे बयान को तोड़-मरोड़ रहे हैं।”
Kareem Lala was leader of Pathan community, he led an organisation called 'Pakhtun-e-Hind'. It was in this capacity of the leader of Pathan community that he met several top leaders including Indira Gandhi
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 16, 2020
However, those who do not the history of Mumbai, r twisting my statement
श्री राउत ने अपने बयान पर सफाई देते हुये कहा कि इंदिरा गांधी और नेहरू की हमेशा से इज्जत करते आए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री राउत ने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दक्षिण मुंबई में करीम लाला से मिलने आती थीं।


