अमेरिका में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा-पूरी दुनिया की है निगाहें
कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मची अराजकता पर गहरी चिंता व्यक्त की, जहां निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल भवन पर हमले के दौरान एक महिला की मौत हो गई

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मची अराजकता पर गहरी चिंता व्यक्त की, जहां निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल भवन पर हमले के दौरान एक महिला की मौत हो गई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, अमेरिका में जो हो रहा है वो परेशान करने वाला है। लोकतंत्र और स्वतंत्रता अमेरिका की महानता का मूल है। पूरी दुनिया देख रही है। अमेरिका के लोग अपने राष्ट्र की गरिमा को बनाए रखें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शांति से चलने दें।
Scenes from the United States of America are deeply disturbing. Democracy and freedom are the essence of America’s greatness. The entire world is watching. May the people of America preserve the dignity of their nation and let the democratic process prevail peacefully. #USCapitol pic.twitter.com/wurHmkbTgd
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, अगर वॉशिंगटन डीसी में सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण बाधित हो सकता है, तो दुनिया भर के अन्य दक्षिणपंथी धुरंधरों को क्या संकेत दिया जा रहा है .. अगर आप लोकतांत्रिक रूप से हार जाते हैं, तो भीड़तंत्र का सहारा लें। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण .. अमरीका में जो हुआ उसमें एक संदेश है।
IF PEACEFUL TRANSFER OF POWER CAN BE INTERRUPTED IN WASHINGTON DC-WHAT IS THE SIGNAL BEING SENT OUT TO OTHER RIGHT WING BIGOTS AROUND THE WORLD!
-MOBOCRACY IS KOSHER IF YOU LOOSE DEMOCRATICALLY.
VERY UNFORTUNATE.
IN WHAT HAPPENED IN USA LIES A MESSAGE https://t.co/PBXwgKpwWW
दंगा तब शुरू हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस ने डेमोक्रेट्स जो बाइडेन को राष्ट्रपति और कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने को लेकर इलेक्टोरल वोटों की पुष्टि करने के लिए एक संयुक्त सत्र का आयोजन किया गया था।
इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और हिंसा की। दंगे के दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई। ट्रंप समर्थक कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए यहां पहुंचे थे, जो कि राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस की जीत की पुष्टि करने के लिए प्रक्रिया कर रहे थे।


