कांग्रेस ने वोटों के लिए गरीबों का शोषण किया: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने गरीबी हटाओ का नारा देकर वोटों के लिए गरीबों का शोषण किया

भांडेर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने गरीबी हटाओ का नारा देकर वोटों के लिए गरीबों का शोषण किया। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने उनको गरीबी के अभिशाप से मुक्त करने के लिए काम किया है।
भांडेर से प्रारंभ हुई #JanAshirwadYatra मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj को आशीर्वाद देने पहुंचे भारी संख्या में स्थानीय नागरिक pic.twitter.com/FZfCpqOaxB
— Jan Ashirvad Yatra (@JanAshirvad) July 28, 2018
चौहान ने राज्य के इस हिस्से में जन आशीर्वाद यात्रा आरंभ करते हुए भांडेर के मेला मैदान में करीब 50 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दशकों पहले दिया था लेकिन उसने गरीबों को क्या दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल बात करती रही और गरीब बदहाल होकर मरते रहे। कांग्रेस ने गरीबों वोट लेने के लिए शोषण किया लेकिन भाजपा की सरकार ने गरीबों की तकदीर बदलने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार ने तय किया है कि जितना हो सके, सरकार गरीबों की भलाई के लिए खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को चार साल भीतर पक्का मकान बनाकर देने, रसोई गैस देने, बच्चे के जन्म से लेकर पढ़ाई लिखाई और लड़कियों की शादी तक का प्रबंध किया है। इससे गरीबी का नाश होना तय है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के विकास की जिद के साथ वह जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकले हैं।
इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा और माया सिंह, स्थानीय सांसद भागीरथ प्रसाद, विधायक घनश्याम पिरोनिया मौजूद थे।


