पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने पर गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए सरकार के इस फैसले को जनता को लूटने की नीति बताया और कहा कि उसे लूटतंत्र की नीति बंद करके बढ़ी दर तत्काल वापस लेनी चाहिए

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने पर गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए सरकार के इस फैसले को जनता को लूटने की नीति बताया और कहा कि उसे लूटतंत्र की नीति बंद करके बढ़ी दर तत्काल वापस लेनी चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है और उसने आज फिर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ा दिए है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए तथा डीजल 74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
26 मई 2014 को मोदी जी ने सत्ता संभाली।
तब कच्चा तेल $108/बैरल यानी डॉलर-रुपया के भाव पर ₹6,330/बैरल था।
जो अब $50.96/बैरल यानी ₹3,725.92/बैरल है।
उस समय पेट्रोल-डीजल की क़ीमत ₹71.41 व ₹55.49/ लीटर थी।
वही आज ₹84.20 व ₹74.38/लीटर है।
ये है लूट का खेल !#PetroLoot
1/n
उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है और इससे 19 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने इसे खुली लूट करार दिया और कहा कि उत्पादन शुल्क के रूप में लूटा यह पैसा जनता को वापस किया जाना चाहिए।
2/4
मोदी सरकार मई 2014 में सत्ता में आई।
तब पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क केवल ₹9.20/लीटर और ₹3.46/लीटर था।
इसमें मोदी सरकार ने पेट्रोल पर ₹23.78/लीटर (258%) और डीजल पर ₹28.37/लीटर (820%) की बढ़ोतरी की
जनता की जेब से लूटे ₹19,00,000 करोड़।
ये है लूट का खेल।#PetroLoot https://t.co/ccyvu94Q9f
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत और डीजल पर 230 प्रतिशत बढ़ाया है जिसके कारण पिछले 73 वर्षों में देश में पेट्रोल -डीजल के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है और सरकार को जनता को राहत देते हुए बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेनी चाहिए।
3/4
सस्ता पेट्रोल-डीजल के वादे कर सत्ता पर काबिज हुई मोदी सरकार यदि पिछले 6.5 वर्षों के दौरान खुद के द्वारा बढ़ाए ‘उत्पाद शुल्क’ को ही वापस ले ले तो जनता का कल्याण हो जाएगा।
तब पेट्रोल ₹60.42/लीटर व डीजल ₹46.01/लीटर हो सकते हैं। पर करेंगे नही।
ये है लूट का खेल !#PetroLoot https://t.co/IGaFMD7p3V
4/4
मोदी सरकार मई 2014 में सत्ता में आई।
तब सब्सिडी वाला सिलेंडर ₹412 का था, जिसे मोदी सरकार ने ₹694कर दिया है यानी ₹282प्रति सिलेंडर की वृद्धि !
कमाल की बात है मोदी सरकार ने इस भारी वृद्धि को गुपचुप लागू कर दिया।
ये है पेट्रोल-डीज़ल-गैस की क़ीमतों में लूट का खेल#PetroLoot https://t.co/bVY5GneETH


