Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस का चुनावी कार्यक्रम प्रदेश में होगा शुरू : अनुसूचित जाति, जनजाति सीटों पर नए सिरे से फोकस करेगी पार्टी

कांग्रेस प्रदेश में अपना सबसे बड़ा चुनावी कार्यक्रम लागू करने जा रही है

कांग्रेस का चुनावी कार्यक्रम प्रदेश में होगा शुरू : अनुसूचित जाति, जनजाति सीटों पर नए सिरे से फोकस करेगी  पार्टी
X

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में अपना सबसे बड़ा चुनावी कार्यक्रम लागू करने जा रही है। प्रदेश की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विधानसभा सीटों पर नए सिरे से फोकस किया जाएगा। इसके निर्देश प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी के. राजू ने दिए हैं।

इन दोनों ही नेताओं ने शुक्रवार को रायपुर के कांग्रेस भवन में अहम बैठक ली। इसमें तय किया गया है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विधानसभा सीटों में नए नेतृत्व को बढ़ाने के लिये एलडीएम (लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन) प्रोग्राम चलाया जाएगा। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति के अध्यक्ष राजेश लिलोथिया, एआईसीसी के आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे, सांसद दीपक बैज, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मौजूद थे।

विशेष वर्ग को साधने की तैयारी-कांग्रेस पिछड़े इलाकों में लोगों को अपने साथ लाने के प्लान के साथ काम कर रही है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि बीते दिनों उदयपुर में हुए शिविर में एलडीएम (लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन) को लागू करने की योजना बनी थी। इसके तहत संबंधित इलाकों में जाकर वहां समाज के लोगों के बीच से नए नेताओं को अवसर दिए जाएंगे। उन्हें राजनीतिक कार्यक्रमों की ट्रेनिंग देंगे ताकि लोग अधिक से अधिक कांग्रेस से जुड़ें।

27 सीटों पर फोकस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग में लीडरशिप विकासित करने के लिए मिंटिग रखी गयी है। के राजू के निर्देशन में एलडीएम का कार्यक्रम रखा गया है।

एससी सीटे, ओबीसी, एसी सामान्य वर्ग के लोग को कैसे आगे बढ़ाया जाये। हमारे जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच, पंच परिवार के नेतृत्व क्षमता कैसे विकास हो के राजू के मार्गदर्शन में मिलेगा। छत्तीसगढ़ में आदिवासी के 27 सीटे है जिसमें सरकार बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है।

केन्द्र में राज्य में सरकार बनाना है तो एससी, एसटी के आरक्षित सीटों को जीतना बहुत जरूरी है। इन सीटों पर लीडरशिप मिशन के तहत काम करने का टास्क प्रदेश के नेताओं को मिला है।

जहां पर कांग्रेस की सीटें कम हो रही, वोट कम हो रहे, वहां पर मंथन करना है। उसके क्या कारण है, कैसे बढ़ाना उसके बारे में सोचना पड़ेगा।एससी, एसटी में मजबूत लीडर बनाना।मौजूदा नेता ओबीसी, एसटी, एससी, अल्पसंख्यक वर्ग से नई पीढ़ी के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।इन लीडर को डेवलप करने के लिये मदद और सपोर्ट करेंगे। एक साल का एक्शन प्लान तैयार करवाना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it