कांग्रेस बैलगाड़ी नहीं 'बेल' गाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से संवाद किया

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मंच पर कुछ लाभार्थियों से मुलाकात भी की। अपने भाषण में योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित हुए उन्होंने एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बीते 2 साल में देश के 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसका श्रेय अपनी सरकार की योजनाओं को दिया। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में उन कांग्रेस नेताओं पर भी चुटकी ली, जिनके खिलाफ मामला दर्ज हैं और उन्हें कोर्ट से बेल (जमानत) लेनी पड़ी है। मोदी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस को आजकल बेलगाड़ी कहा जाने लगा है, बैलगाड़ी नहीं, बेलगाड़ी। क्योंकि उनके कई नेता और पूर्व मंत्री बेल (जमानत) पर हैं।
इन आधारों पर इसलिए मोदी ने कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की विकास योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि एक वर्ग ऐसा भी है जिनकी भाजपा का नाम सुनते ही नींद खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि मोदी या वसुंधरा जी का नाम सुनते ही उनको बुखार चढ़ जाता है, उनको इस तरह के कार्यक्रमों से नफरत हो जाती है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को अपनी पत्नी की मौत के मामले में कोर्ट से जमानत मिली है। वहीं, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को भी आईएनएक्स मीडिया केस में कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत दी है। इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी जमानत लेनी पड़ी थी।


