कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी की भंग, पीसीसी चीफ बोले-"मैं नहीं हम" की भावना से करें काम
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है

भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। यह निर्णय राज्य के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने लिया है।
राजधानी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के वर्तमान विधायकों के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन मंत्रियों की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजे की भी चर्चा हुई।
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को तत्काल भंग किया जाता है और पुरानी तथा नई नियुक्तियों को भी भंग कर दिया गया है।
प्रदेश प्रभारी के फैसले के बाद कांग्रेस में नए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद जागी है क्योंकि अभी हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है। अब नई नियुक्तियां होंगी और संभावना है कि युवा चेहरों को ज्यादा मौका मिलेगा।
कांग्रेस की बैठक के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि वर्तमान दौर संघर्षभरा है, चुनौती भी है, लेकिन असंभव नहीं है। बस आवश्यकता है, समर्पण भाव से "मैं नहीं हम" को सर्वोपरि मानकर एकजुटता के साथ कार्य करने की। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस संघर्ष भरी यात्रा में हम सफल होंगे।


