कांग्रेस का भोपाल में मौन उपवास, मंत्री पर कार्रवाई की मांग
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने आज प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह की पुत्रवधू की आत्महत्या के मामले को लेकर मंत्री और उनके पुत्र गिरजेश प्रताप सिंह पर कार्रवाई की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने आज प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह की पुत्रवधू की आत्महत्या के मामले को लेकर मंत्री और उनके पुत्र गिरजेश प्रताप सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए राजधानी भोपाल में मौन उपवास किया।
कांग्रेस विधायक दल के इस मौन उपवास में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत बहुत से विधायक शामिल हुए। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव और संगठन से जुड़े कई अन्य नेता भी मौन उपवास में मौजूद रहे। इसके पहले नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि स्थितियां स्पष्ट होने के बाद भी मामले में अब तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। उन्होंने शासन पर मंत्री काे बचाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह मामला जनता के बीच ले जाएगी।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
मंत्री सिंह की पुत्रवधू प्रीति रघुवंशी के रायसेन जिले स्थित अपने घर में फांसी लगाने के मुद्दे से प्रदेश में कई दिन से राजनीति गर्मायी हुई है।
बताया जा रहा है कि मंत्री पुत्र गिरजेश ने कुछ महीने पहले प्रीति से राजधानी भोपाल में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, लेकिन परिवार ने पिछले दिनों गिरजेश की सगाई कहीं और कर दी, जिससे व्यथित होकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली। मंत्री सिंह ने पहले प्रीति को अपनी पुत्रवधू मानने से इंकार कर दिया, लेकिन गिरजेश के प्रीति के अस्थि संचय में शामिल होने ने इस मामले में और तूल पकड़ लिया।
विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की कांग्रेस की लगातार मांग और हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही भी कल निर्धारित समय से सात दिन पहले ही स्थगित हो गई थी।


